बुधवार 28 दिसंबर 2022 - 23:20
हज़रत फ़ातिमा ज़हेरा स.अ. की जिंदगी सबके लिए नमूने अमल हैं,हुज्जतुल इस्लाम मौलाना सैय्यद कमर अब्बास किबला

हौज़ा/हज़रत फ़ातिमा ज़हेरा स.अ.कि शहादत के मौके पर तीन दिवसीय मजलिस अज़ा का आयोजन किया गया जिसमें अलग-अलग उलेमा ने मजलिस को खिताब किया और बीबी कि सीरत पर रोशनी डाली

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,शाहगंज जौनपुर/नगर मे कोरवलिया भादी सेन्ट थामस रोड स्थित मस्जिद चाद बीबी में हज़रत मोहम्मद स.ल.व.व. की बेटी फातेमा स.ल. की शहादत मे तीन दिवसीय अय्यामे फातमी मजलिस का आयोजन किया गया

जिसको अली जनाब मौलान महमूद साहब जौनपुरी, मौलाना जनाब सैय्यद कमर अब्बास किबला प्रतापगढ व सैय्यद आबिद हैदर साहब ने मजलिस को खिताब फरमाया, मजलिस मे चादबाबू नौशाद, मोहर्रम अली एजाज इन्तेजार मोहम्मद मुशीर जीशान अनवर दानिश वशी हैदर आदि लोग उपस्थित रहे मजलिस बाद मुतवल्ली सैय्यद मोहम्मद हैदर ने तमाम मोमनीन का आभार व्यक्त किया

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha